पीड़ित ने सीओ चायल को शिकायती पत्र देकर लगाई जान माल की गुहार

 


कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)सराय अकील थाना क्षेत्र के जरैनी गांव निवासी बृजभान सिंह पुत्र अमरनाथ ने सीओ चायल को शिकायती पत्र देते हुए गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगो पर आरोप लगाते हुए बताया कि तीन हफ्ते पहले आधा दर्जन से अधिक दबंग हॉकी , लाठी , डंडे आदि से लैश होकर बृजभान सिंह के घर पर चढ़कर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे इस दौरान पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी । सूचना पर पहुची पुलिस ने दबंगो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया । बृजभान सिंह ने दबंगो पर आरोप लगाते हुए बताया कि विपक्षी मेडिकल के लिए अस्पताल से रेफर कराकर एम्बुलेंस से जा रहा था जहां तिलहापुर मोड़ के पास जरैनी गांव के समीप जबरन चक्का जाम कर पीड़ित के विरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखवाना चाहता है पीड़ित बृजभान ने सीओ चायल से मामले की जांच कराकर न्याय की मांग करते हुए जान माल की गुहार लगाई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा