श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर विधायक डॉ अजय कुमार ने किया वृक्षारोपण

 

घूरपुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)भारतीय जनसंघ के संस्थापक महान शिक्षाविद व चिंतक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के शुभ मौके पर विधायक बारा डॉ अजय कुमार ने वृक्षारोपण किया । इस मौके पर डॉ अजय ने कहा कि आज के व्यक्ति अधुनिकता की मकड़जाल में फंसकर भौतिक वादी सोच का हो चुका है ,वह अपने व अपने परिजनों के जन्म दिवस व पूण्य तिथि पर लाखों खर्च कर देता है ,लेकिन अपने और अपनों की जीवन की रक्षा के लिए एक पेड़ नहीं लगा सकता ,यदि लोग जन्म दिवस व पुण्यतिथियो पर एक एक पेड़ को लगा दे तो निश्चित ही आने वाले दिनों में देश में हरियाली व पर्यावरण में स्वच्छता जरूर आ जायेगी । इस मौके पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन व उनके संघर्षो पर भी प्रकाश डाला ।मौजूद लोगों से विधायक ने प्रति वर्ष कम से कम पांच पौधों को लगाने की अपील की । इस मौके पर जितेंद्र शुक्ल मुन्नू,अभिषेक तिवारी,मोहन यादव ,विजयराज सिंह ,लल्ला पाठक आदि लोग मौजूद रहे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा