क्रेन ने साईकल सवार भाइयो को रौंदा एक की हुई मौत दूसरा गंभीर

 


हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख किया चक्का जाम

चक्का जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम सीओ पहुंचे और समझा-बुझाकर खत्म कराया जाम

कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)सराय अकिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रकसराई के पास साइकिल से जा रहे दो भाइयों को क्रेन ने रौंद लिया है जिससे मौके पर एक भाई की मौत हो गई है दूसरा भाई गंभीर घायल है सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई है और परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ उप जिला अधिकारी भी पहुँची हैं और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है


 घटनाक्रम के मुताबिक रकसराई गांव निवासी राजेश कुमार उम्र लागभग 30 वर्ष पुत्र गनेश अपने चचेरे भाई सुखलाल उम्र 40 वर्ष लागभग पुत्र जगरूप साईकल द्वारा बारा समान लेने जा रहे थे जैसे ही दोनो भाई रकसराई नहर के पास पहुँचे कि सराय अकिल की ओर से आ रही क्रेन ने साईकल सवार चचेरे भाइयो को रौंद दिया जिससे सुखलाल पुत्र जगरूप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई हादसे में दूसरे भाई की हालत गंभीर है घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया जहां हालत गम्भीर देख कर उसे जिला अस्पताल मंझनपुर के लिये रिफर कर दिया गया आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रकसराई नहर पुलिया में रखकर प्रयागराज और कौशाम्बी मार्ग बाधित कर दिया जिलाधिकारी की मौके पर आने की मांग करने लगे।


घटना की जानकारी मिलते ही सराय अकिल थाना प्रभारी महेश मिश्र मय फोर्स घटना स्थल पहुचे।मौके की नजाकत को देखते हुए चायल क्षेत्राधिकारी श्यामाकांत एवं उपजिलाधिकारी मंझनपुर मौके पर पहुँचे।पिपरी थाना और कौशाम्बी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुँची क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाधित सड़क मुक्त किया।सराय अकिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न