विश्व पर्यावरण दिवस पर श्याम कमल ने अपने पिता जी के नाम से लगाया पौधा
प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जय गणेश म्यूजिक व जय गणेश एंटरटेनमेंट के निर्देशक श्याम कमल यादव ने अपने पिताजी के नाम से बृक्षारोपण किया साथ ही साथ संकल्प लिया और कहा कि प्रत्येक नागरिकों को एक वृक्ष अपने माता पिता पुरखों के नाम से लगाना चाहिए तभी हमारा वातावरण स्वस्थ व सुंदर बना रहेगा और सभी बीमारियों से मुक्त रहेगा ,अब आपको संकल्प लेना पड़ेगा कि कोरोना जैसे महामारी में आक्सीजन के हालात को देख कर जिस तरंह प्रक्रिति के साथ हम आप खिलवाड़ करते आ रहे हैं अब हमे आपको सोचना पड़ेगा कि आने वाली पीढी को शुद्ध वायू प्रदूषण मुक्त मिले इस लिए सिर्फ एक पेड़ लगाना है वह भी नीम बरगद पीपल का हो जिससे हमको आपको आने वाली पीढ़ी को शुद्ध ऑक्सीजन मिले हम स्वस्थ रहेंगे तो सब ठीक रहेगा । इस मौके पर अरविंद यादव ,मुकेश कुमार यादव हिमांशु यादव और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी साथ ही अन्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें