ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंचय एवं शहरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों में लाएं तेजी

 

कोटेदारों द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन वितरण ईमानदारी करें, मुख्यमंत्री की नजर है 

विकास खण्ड भगवतपुर के प्रत्येक गांव में दो हजार से अधिक पौधों का हो रोपण 

विधानसभा शहर पश्चिमी में नालों की सफाई एवं पानी निकासी का कार्य एक हफ्ते में पूरा करें 

मानसून को लेकर जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया

प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ग्राम टिकुरी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का निरीक्षण किया और तीन माह तक गरीबों को मुफ्त राशन वितरण का शुभारंभ किया साथ ही कहा गरीबों के हक को ईमानदारी के साथ वितरण सुनिश्चित करें। अगर लीपापोती हुई तो जांच की भी जांच होगी और जवाबदेही आपूर्ति अधिकारी एवं कोटेदारों की है। इस दौरान राशन लेने वाले लाभार्थियों को मास्क एवं धन्यवाद पत्र सौंपा।

              कैबिनेट मंत्री मानसून की तैयारियों को लेकर जनसंवाद के दौरान अधिकारियों से कहा कि विधानसभा शहर पश्चिमी के नालों की सफाई का शेष कार्य नगर निगम एक हफ्ते में पूरा करे। कॉलोनियों में जलभराव से निपटने के लगातार प्रयास हों। वाटर हार्वेस्टिंग और गांवों में प्राकृतिक जलाशयों को जल संचय के लिए तैयार करने के कार्य युद्धस्तर पर करें ताकि भूजल स्तर बढ़ाने का मौका व्यर्थ न जाये।बेगम बाजार में जलभराव खबर की शिकायत भाजपा कार्यकर्ता रॉबिन साहू एवं क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा मिलने के बाद नगर निगम ने पानी के निकासी की व्यवस्था बनाई है,जलभराव न हो पहले ही नगर निगम सुनिश्चित कर लें,जिससे नागरिकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।


     उन्होंने अगले माह तय लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक ग्रामसभा में दो हजार से अधिक वृक्षारोपण अवश्य करने का संकल्प लेना होगा।इसके लिये ग्राम प्रधानों एवं जिला पंचायत सदस्यों की मदद से ग्रामीणों को जागरूक करने का आवाहन किया। वृक्षारोपण जनांदोलन हर वर्ग के सहयोग से ही संभव होगा।

          इससे पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर नियमित योगासन किया एक संदेश में कहा कि योग से शरीर व मस्तिष्क

स्वस्थ होता है।योग से आत्मबल की प्राप्ति होती है। कोरोना के युद्ध में योग भी सुरक्षाकवच था। योग  भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का लोहा पूरे विश्व ने माना है।     

            इस मौके पर अधिकारीगण,दीना नाथ कुशवाहा,राम लोचन साहू,रामजी शुक्ला,मनोज यादव,सुनील निषाद,राम नरेश पटेल,श्रवण पाल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में