लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए किया गया दवा छिड़काव

रुपईडीह /गोंडा: (स्वतंत्र प्रयाग) बरसात का मौसम शुरू होते ही गांव में जलभराव व घास फूस उगना शुरू हो गया है साथ ही साथ मच्छरों का प्रकोप भी गांव में तेजी से बढ़ रहा है मच्छरों के कहर से तमाम प्रकार की बीमारियां भी शुरू हो गई हैं।

और महामारी का कहर भी तेजी से जारी है इन तमाम बीमारियों से लोगों को गांव में सुरक्षित रखने के लिए संबंधित ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि गांव में दवा छिड़काव किया जाए जिससे लोगों में होने वाली बीमारी से गांव के लोगों को बचाया जा सके सकें इसी को ध्यान में रखते

 विकासखंड  रुपईडीह के पंचायत असिधा में जलभराव एवं घास फूस उगाने से मच्छरों की भरमार होने के कारण उनकी बचाव को देखते हुए गांव की आशा सुशीला देवी तथा अभय पांडे ने लारवा एंटी कीटनाशक का छिड़काव कराया जिससे बीमारियों से बचा जा सके। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में