क्षेत्र में नही हो रहीं विद्युत आपूर्ति अंधेरे में ग्रामीण
सिराथू /कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)सिराथू तहसील क्षेत्र के घटमापुर पावर हाउस क्षेत्र के जुवरा गांव को जाने वाली मेन लाइन में गडबडी होने के चलतें तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति नही हो रही है। इसकी वजह से लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है कई बार कर्मचारियों से शिकायत करने के बाद भी अब तक खराब लाइन को दुरुस्त नहीं कराया गया। विद्युत उपकेंद्र घटमापुर से जुबरा गांव जाने वाली 11 हजार लाइन मे तीन दिन पहले फाल्ट की समस्या आ जाने की वजह से आपूर्ति नही हो रही है। जिसकी वजह से बस्ती मे अधेरा छाया हुआ है। गांव के गोरे लाल, नागेश प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह आदि लोगों ने बताया कि बिजली सप्लाई की लाइन मे खराबी आने की सूचना अवर अभियंता को दी गई। लेकिन अब तक इसे दुरुस्त नहीं कराया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें