नगरीय निकायों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में नगरीय क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि को गोद लिए जाने के संबंध में नगरीय निकायों के साथ एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

   जिलाधिकारी ने नगर निकायों के अध्यक्षों, सभासदों एवं अधिशासी अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा जो नगरीय क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या हेल्थ की फैसिलिटी जो है उसे नगर निकाय गोद लेकर इसमें मुख्य रूप से साफ सफाई सहित अन्य छोटे-छोटे कार्यों को समय से करना है। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि शहर के मुख्य नालों को बरसात के पूर्व अच्छी तरह से साफ सफाई करा ले। जहां पर जलभराव हो रहा है तो वहां पर भी व्यवस्था कर लें। इसके साथ ही साथ नगर पालिका और नगर पंचायत शासकीय जमीन जहां आप लोगों की हो वहां, पर अच्छे पार्क का निर्माण कराएं। नगर पालिका परिषद कर्वी के सफाई निरीक्षक के के शुक्ला को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग की अच्छी तरह से साफ सफाई कराई जाए। मुख्य रूप से तीर्थ क्षेत्र का अच्छी तरह से साफ़ स्वच्छ रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निकाय की लैंड हो तो उसमें वृक्षारोपण की भी तैयारी कर लें। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो शासन से सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य विभाग के सेंटर हैं, उनके गोद लेने के लिए शासन से जो दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसी के अनुरूप कार्य कराए जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए।

                    बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर राम आशीष वर्मा, राजापुर सहित संबंधित अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष मानिकपुर विनोद द्विवेदी सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में