चायल पुलिस चौकी की शिकायत एसपी से

कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)पिपरी थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी रमाकांत पांडेय ने चायल पुलिस चैकी की शिकायत बुधवार को मुख्यालय पहुंच एसपी से की है। रमाकांत ने बताया कि 17 जून को उसका पड़ोसी से मामूली बात पर विवाद हो गया था। चैकी पुलिस के जरिए पड़ोसी उसके परिजनों को परेशान कर रहे है। मंगलवार को दोपहर में पुलिस चैकी के दो सिपाही पहुंचकर बेटे मणिश्याम और नाती विवेक की पिटाई करते है। जब विवेक वीडियो बनाना शुरू करता है तो सिपाही उसका मोबाइल छीनकर तोड़ देते है। साथ ही गाली-गलौज करते हुए चैकी उठा ले जाते है। बुधवार को उन्हें छोड़ा जाता है। ऐसे में रमाकांत ने पुलिस चैकी के उक्त सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 


.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न