जलभराव क्षेत्रों व स्थलों में पानी के निकासी की व्यवस्था नगर निगम प्राथमिकता से करें: सिद्धार्थ नाथ सिंह




 स्वच्छता ही अस्पताल की असली पहचान है: सिद्धार्थ नाथ सिंह 

गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य का प्रथम विद्यालय केंद्र है   

विधायक निधि से पीएचसी असरावलकला के छत पर सोलर पैनल लगेगा 

प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही गांव का प्रथम अस्पताल है जहाँ इलाज के जरिए ही जीवन की कठिनाइयों से आगे बढ़ने का मार्ग मिलता है यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरावलकला को गोद लिए हुए अस्पताल का निरीक्षण के दौरान कहीं।

             प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन कक्ष को देखने के साथ मैटरनिटी रूम को देखा,उसके उपरांत डेयकेयर रूम तथा स्टाफ नर्सिंग क्वार्टर का निरीक्षण किया,डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ व नर्सों के साथ गांववासियों से वार्ता किया और कहा गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य का प्रथम विद्यालय केंद्र है जहाँ पर प्राथमिक स्तर के सभी बीमारियों का इलाज होता है,स्वच्छता ही अस्पताल की असली पहचान है। प्रत्येक गांव में शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने की अपील किया और सिंह ने कहा टीकाकरण ही तीसरी लहर को रोक सकता है। पहले चरण के उपरांत कोरोना महामारी के दौर में लापरवाही के कारण दूसरे चरण में काफी कष्टों को झेलना पड़ा था,अभी सतर्क और सावधान रहें। सामाजिक दूरी बनाएं रखें और मास्क जरूर पहनने रहें। यही सावधानी ही तीसरी लहर को रोक सकता है। सामान्य व गंभीर बीमारियों की दवाएं एवं गर्भवती महिलाओं के डिलवरी सम्बंधित उपकरण अवश्य उपलब्ध रहें।केंद्र प्रभारी डॉ सालिक करीम को रूफ सोलर पैनल,डिलवरी उपकरण तथा डेय केयर रूम के बेड एवं टेबुल सहित जर्जर नर्सिंग क्वार्टर का जीर्णोद्धार कराने का इस्टीमेट बनाकर जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

              मा0 मंत्री ने राजापुर आवास पर नगर निगम एवं डूडा के अधिकारियों के साथ विधानसभा शहर पश्चिमी में कराए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। जिसमें जलभराव वाले इलाकों में तत्काल पानी निकासी बनाने का निर्देश नगर निगम को दिया और कहा कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होंगे। नगर निगम द्वारा शहर पश्चिमी में कई वार्डो के 14 मार्ग स्वीकृत हो गए है  जो बरसात खत्म होते ही निर्माण कार्य पूर्ण कराएं साथ ही डूडा द्वारा मुख्यमंत्री अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनांतर्गत की 8 मार्ग के निविदा हो गए है, उन्हें भी अक्टूबर/ नवंबर तक मार्ग गुणवत्ता के साथ समयबद्ध में निर्मित हो जाए। डूडा द्वारा जयंतीपुर एम0 बी0कान्वेंट स्कूल के पीछे जीटी रोड से चंद्रमा के मकान साकेत नगर तक इंटरलाकिंग व नाली,गयासुद्दीनपुर वार्ड नं 9 में दो मार्ग,लूकरगंज के वार्ड नं 9 में,कसारी मसारी में मो0 अहमद कोठी महराता मस्जिद मार्ग,मीरापट्टी और जयरामपुर में इंटरलाकिंग व नाली निर्माण होंगे।

            इस मौके पर नगर आयुक्त, डूडा अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेश पासी,ज्ञान बाबू केसरवानी आदि मंत्री प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में