भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट द्वारा देश के पत्रकारों को देवभूमि राष्ट्रीय पत्रकार रत्न से किया सम्मानित स्वतंत्र प्रयाग

 

हनुमानगंज/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट जो कि देश के समस्त पत्रकारों की सुरक्षा एवं समस्त प्रकार के सहयोग के उद्देश्य से निर्मित की गई है के द्वारा देश के पत्रकारों के लिए "पत्रकारिता दिवस " के अवसर पर देवभूमि राष्ट्रीय पत्रकार रत्न सम्मान देने की घोषणा की गई थी यह सम्मान आज देश से अलग अलग हिस्सों में लगभग 150-से अधिक पत्रकारों को देवभूमि राष्ट्रीय पत्रकार रत्न से सम्मानित किया गया। कोविड 19-को ध्यान में रखते हुए या सम्मान चयनित सदस्यो को ऑनलाइन जूम बैठक के माध्यम से व इलेक्ट्रॉनिक संदेश के माध्यम से संस्था संस्थापक इंजी देवेश मिश्रा के निर्देशानुसार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संस्था के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपसचिव राकेश कुमार विश्वकर्मा के कर कमलों द्वारा प्रेषित किये गए भारतीय पत्रकार सुरक्षा ट्रस्ट द्वारा यह सम्मान पत्र देश के अलग अलग राज्यों के पत्रकारों को दिया गया हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया के पत्रकार शामिल हैं उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान, उत्तराखंड,पंजाब, हरियाणा,झारखंड, बिहार,छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली व महाराष्ट्र आदि प्रदेश के पत्रकार साथियों को *देवभूमि राष्ट्रीय पत्रकार रत्न* से सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपसचिव श्री विश्वकर्मा ने कहा कि भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट का उद्देश्य भारत देश के समस्त पत्रकारों की सुरक्षा और सहयोग प्रदान करना है तथा उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के संस्थापक इंजी देवेश मिश्रा ने बताया कि भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट 1400-से अधिक सदस्यों के साथ 17-राज्यों में अपना कार्य कर रही है और यह पहली संस्था है जो अपने सभी सदस्यो को पेंशन, बीमा,व शिशु शिक्षा शुल्क देने का कार्य कर रही है हमारा उद्देश्य है की सभी पत्रकार आत्मनिर्भर बने संस्थापक महोदय ने संस्था से ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को जुड़ने की बात भी कही,ताकि संस्था उन सबकी हर सम्भव मदद कर सके यदि किसी पत्रकार साथी को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वह संस्था से सीधे सम्पर्क कर सकतें हैं या संस्था की वेबसाइट *www.bpstindia.in* पर भी जाकर अपनी सहायता ले सकते हैं जिसका समाधान करने के लिए संस्था सदैव तैयार है संस्था के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपसचिव जी ने बताया कि यह सम्मान रत्न देश से लगभग 150-से अधिक पत्रकारों को वितरित किए गए हैं जिनका पूर्ण विवरण संस्था की वेबसाइट पर उपलब्ध है संस्था भविष्य में भी इस तरह के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर सम्मान जारी करती रहेगी जिससे पत्रकार बंधुओ का उत्साह वर्धन हो समय समय संस्था की वेबसाइट पर समस्त जानकारी उपलब्ध होती रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा