सरदार पतविंदर सिंह तपस्वी, अदम्य साहसी,विलक्षण पराक्रमी: रीता


नैनी, प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)पीस ऑफ इंडिया नारी शक्ति ब्रिगेड की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीता सोढ़ी ने कोरोना महामारी में उत्कृष्ट समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले प्रयागराज के जमीनी स्तर के समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह का नारियल-अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ ब्रिगेड का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि पतविंदर सिंह का सम्मान करके ब्रिगेड स्वयं सम्मानित हो रहा हैl

राष्ट्रीय अध्यक्ष रीता सोढ़ी ने आगे कहा कि समाजसेवी पतविंदर सिंह ने निःस्वार्थ भाव से जो समाज की सेवा बालकाल अवस्था से करते आ रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय,अनुकरणीय और प्रशंसनीय है हम सब नारी शक्ति ब्रिगेड समाज इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और इन्हें आशीर्वाद देते हैंl 

समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं मातृशक्ति समाज का बहुत आभारी हूं सभी को सादर चरण स्पर्श करता हूं अपना बहुमूल्य चरणों का आशीर्वाद समाज में तुच्छ समझने जाने वाले मुझ जैसे प्राणी को सम्मान दियाl जिसका मैं तहे दिल से स्वागत, वंदन,अभिनंदन करता हूंl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा