वांछित जिला पंचायत सदस्य के घर आधी रात को पुलिस ने डाला छापा

 


कौशांबी(स्वतंत्र प्रयाग) जिला पंचायत का चुनाव नजदीक आते ही जिले में जिला पंचायत सदस्यों के मुसीबते बढ़ने लगी है जिला पंचायत सदस्यों पर आरोप है कि वह अपने मत को विक्रय करने के नाम पर लाखों रुपए का सौदा करते हैं जिले में सपा भाजपा दो दल के लोग जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाना चाहते हैं जिसके चलते सदस्यों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है बीती रात्रि सैनी कोतवाली क्षेत्र के शेर मोहम्मद उर्फ शेरू के घर सैनी कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया है पुलिस का कहना है कि शेर मोहम्मद उर्फ शेरू धोखाधड़ी फ्राड का नामजद अभियुक्त है और मुकदमा अपराध संख्या 99/ सन 2000 में वह वांछित है अभी तक पुलिस शेर मोहम्मद को भूल कर बैठी थी लेकिन चुनाव नजदीक आते ही उसके घर पर पुलिस दबिश डालने लगी है वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि सत्ता पक्ष के लोग पुलिसिया दबाव बनाकर जिला पंचायत सदस्यों को मतदान करने के लिए प्रभावित कर रहे हैं हालांकि पुलिस के भय के चलते जिला पंचायत सदस्य घर से फरार है कि वह किसी दावेदार के दबाव में घर से फरार हैं यह अलग विषय है लेकिन चुनाव नजदीक आते ही सदस्यों का रहस्यमय तरीके से गायब हो जाना कौशांबी जिले के लिए कोई नई बात नहीं है और सूत्रों की माने तो बीस लाख रुपए में जिला पंचायत सदस्य बिक रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में