रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की मुलाकात


नई दिल्ली (स्वतंत्र प्रयाग):- उत्तराखंड के हल्द्वानी में दो जून को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा बनाए गए कोविड केयर अस्पताल के कुछ दिनों बाद रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलकात की। राजधानी दिल्ली से 269 किलोमीटर दूर हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा कोविड केयर अस्पताल की स्थापना के लिए तीरथ ने सिंह को धन्यवाद दिया और सिंह ने जरुरत पड़ने पर और मदद का भी आश्वासन दिया।उत्तराखंड के हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बिस्तर के कोविड केयर अस्पताल का मुख्यमंत्री तीरथ ने दो जून को उद्घाटन किया था। इस अस्पताल में अति आवश्यक सुविधा के साथ 375 ऑक्सीजन बिस्तर और 125 आईसीयू बिस्तर वेंटिलेटर के साथ शत प्रतिशत पावर बैकअप और मौसम की स्थिति के मुताबिक केंद्रीय वातानुकूलित सुविधा है।

यह अस्पताल पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन चंद्र जोशी के नाम पर है। जो पैथोलॉजी प्रयोगशाला, फार्मेसी, एक्स-रे और ईसीजी इकाइयों से पूरी तरह सुसज्जित है। यह अस्पताल तीन जून से लोगों के उपचार के लिए शुरू हुआ था और इसे सरकारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा संचालित किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में