कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार विजमा दिवाकर के नामांकन में सपा के लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल , सपा जिलाध्यक्ष , उमेश दिवाकर , जिला पंचायत सदस्य सोनी चौधरी , आनन्द मोहन सिंह पटेल , पूर्व विधायक आसिफ जाफरी आदि लोग कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर विजमा का नामांकन पत्र दाखिल कराया इस दौरान कैलाशचन्द्र केशरवानी , गुलाम हुसैन , डॉ असलम , प्रदीप चौधरी , चन्द्रबली पटेल , राकेश सिंह उर्फ भोला पटेल , आस्था सिंह पटेल , साधना सिंह , नीरज उर्फ शीला द्विवेदी , सुनीता देवी , शाहनवाज अहमद , कासिम हुसैन , भानू प्रताप सिंह यादव , अनवार अहमद , खलीक अहमद , ऐश अहमद उर्फ पप्पू समदा , रईस अहमद सहित दर्जनों सपाई डायट मैदान में अपने प्रत्याशी का हौसला अफजाई करते रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें