जीप की टक्कर से मोटरसायकल सवार दो युवकों की मौत, एक अन्य घायल


जबलपुर (स्वतंत्र प्रयाग): मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र में बरनू तिराहे के पास जीप की टक्कर लगने से मोटरसायकल सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीपक चौधरी, साढ़ू भाई रामलाल और चाचा ससुर राजू चौधरी मोटरसायकल से जा रहे थे। इसी दौरान बरनू तिराहे के पास एक जीप ने मोटरसायकल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दीपक और रामलाल की मौत हो गई, जबकि राजू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा