कोरांव विधायक ने अस्पताल को लिया गोद ,निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानी हकीकत

 

कोरांव, प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें इसके लिए कोरांव विधायक ने सीएचसी कोरांव को गोद ले लिया है। विधायक राजमणि कोल ने कहा कि अस्पताल की बदहाल पड़ी व्यवस्थाएं शीघ्र ही बहाल होंगी। जिसके लिए उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा जाएगा और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय से कोरांव क्षेत्र काफी दूर है। पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते यहां गरीबी है लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें इसके लिए अस्पताल का कायाकल्प जरूरी है। ताकि गरीब असहाय व पीड़ितों को उपचार के लिए जनपद मुख्यालय न जाना पड़े। जिससे ऐसे मरीजों को सस्ता तथा अच्छा उपचार अपने क्षेत्र में ही मिल सके। कोरांव विधायक राजमणि कोल ने अस्पताल को गोद लेने के बाद अस्पताल में बदहाल पड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर अधीक्षक डॉ जय किशन सोनकर को सीएचसी पर आने वाले सभी मरीजों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का निर्देश दिया है। कोरांव विधायक ने अस्पताल में साफ-सफाई शुद्ध पेयजल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए दवा कक्ष तथा चिकित्सक कक्षों का भी निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों तथा क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही सीएचसी कोरांव पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। जिसके लिए शासन को अवगत कराया जाएगा। विधायक द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान प्रमुख रुप से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह पटेल, रामकृष्ण केसरी, सुमित पांडेय समेत कई चिकित्सक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा