मोहल्ले में पानी भरा होने से लोगो मे संक्रमण फैलने की आशंका

 

कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)भरवारी कस्बे के नेहरू नगर में नाली चोक होने से मोहल्ले में हमेशा पानी भरा रहता है जिससे मोहल्ले के लोगो को आवागमन में दिक्कत होती है । बताते चले कि भरवारी कस्बे के नेहरू नगर मोहल्ले में नाली चोक होने से बरसात का पानी मोहल्ले में भरा रहता है जिससे मोहल्ले के लोगो मे संक्रमण फैलने का खतरा बना है । साथ ही ये पानी लोगो के घरों के अंदर भी भर जाता है।

मोहल्ले के रास्तों में पानी भरा होने के कारण जहाँ लोगो को आवागमन में दिक्कत होती है वही बस्ती के लोगो मे संक्रमण फैलने की आशंका है मोहल्ले के लोगो ने विधायक सहित नगर पालिका के जिम्मेदारों से मोहल्ले में साफ सफाई व जल निकासी की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न