युवक पर लगा मासूम से अश्लील हरकत व जननांग डालने का आरोप,शिकायत

 

 कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)पइंसा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक पर मासूम किशोर के साथ अश्लील हरकत व मुह में जननांग डालने का आरोप लगाते हुए मासूम किशोर की माँ ने पइंसा पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । 

पइंसा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने पइंसा पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति पीड़ित महिला के सात वर्षीय पुत्र को पैसे का लालच देकर घर बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए मुह में जननांग डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी ने मासूम को जान से मारने की धमकी देते हुए किसी से न बताने को कहा महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा