पूर्व कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों को समस्याओं को लेकर डीएम एसपी को सौंपा ज्ञापन


कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग):  पूर्व सैनिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन।

पूर्व सैनिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष पूर्व सूबेदार मदन सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी सुजीत कुमार व पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से मुलाकात करते हुए पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा । 

पूर्व सैनिक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष मदन सिंह ने दिए गए ज्ञापन के हवाले से बताया कि जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक नियमित रूप से हो , वाह्य राज्य व जनपदों द्वारा पूर्व सैनिकों को आवंटित शस्त्र लाइसेंसों को शस्त्र रजिस्टर में दर्ज किया जाए , पूर्व सैनिकों के आश्रितों को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा डिपेंडेंट कार्ड प्रदान किये जाने व जनपद के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा खनन विभाग के लिए सचल जांच दल के रूप में पूर्व सैनिकों को संविदा पर नियोजित करने आदि की मांग की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में