कमिश्नर के औचक निरीक्षण में क्रय केंद्र नीबी मे मिली बड़ी खामियां, हो सकती है कार्यवाही

 

लेड़ियारी/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) गेहूं की चल रही खरीद को लेकर मंडलायुक्त संजय गोयल ने शुक्रवार को यमुना पार के कई क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जिसमें विकास खंड कोरांव के नीबी क्रय केंद्र में स्टॉक रजिस्टर व खरीद रजिस्टर मे भारी कमियां मिलने पर केंद्र प्रभारी आशीष मणि त्रिपाठी को भारी फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि आपके यहा लिखा पढ़ी मे न तो बोरी का स्टॉक सही मिल रहा है और न ही खरीद का। आपके रिकॉर्ड में जो किसानों का मोबाइल नंबर है उनसे बात करने पर किसानों का सही जवाब नहीं मिल पा रहा है, इसका मतलब यहां पर किसानों का अत्यधिक शोषण किया जा रहा है।उनके 1 घंटे के निरीक्षण में सारे कर्मचारी अधिकारी इधर से उधर दौड़ते रहे एक भी पॉइंट पर सही उतर नहीं दे पाए। जिस पर केंद्र प्रभारी को लंबी फटकार लगाते हुए मण्डलायुक्त ने कहा आप स्वयं बताइए कि आपके साथ क्या किया जाय। किसानों के साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों किया जा रहा है। 22 मई से 26 मई के बीच खरीद का विवरण मांगने पर कोई जवाब नहीं मिला। किसान शिवकुमारी निवासी डीडी खुर्द का फर्जी हस्ताक्षर पर भी आपत्ति जताई और क्रय केंद्र पर 51 किलो की खरीद पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि 50 किलो 7 सौ 50ग्राम प्रति बोरी से ज्यादा नहीं तौलना है। क्रय केंद्र पर किसानों का एक भी ट्रैक्टर न रुके। इसके अतिरिक्त कई गांवो में कोविड-19 निगरानी समिति का भी दौरा किया गया। इस दौरान अपर कमिश्नर प्रयागराज, उप जिला अधिकारी कोरांव डॉ कंचन राजस्व निरीक्षक अमित कुमार पाठक के अलावा तमाम अधिकारी व किसान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न