शांतिभंग की आशंका में पांच गिरफ्तार
शंकरगढ़/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)अपराधियों और उपद्रवियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को भी शंकरगढ़ पुलिस ने पांच लोगों का चालान किया है। एसओ ने बताया कि पांच लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जो, कोई भी समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एसओ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पांच लोगों का धारा 151/107/116 के तहत चालान किया गया है। इसमें राकेश आदिवासी पुत्र मूलचंद्र (लखनपुर, शंकरगढ़), रघुवीर सिंह उर्फ राजू पुत्र गुलाब सिंह (लखनपुर), प्रदीप कुमार आदिवासी पुत्र गेंदालाल (सतपुरा, शंकरगढ़), अजय कुमार आदिवासी पुत्र जिवधारी आदिवासी (सतपुरा, शंकरगढ़) और मनधीरज मिश्र पुत्र महेश प्रकाश (निवासी सतपुरा, शंकरगढ़) शामिल हैं।सभी का चालान भेज दिया गया है। सभी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ के साथ एसआई अरविंद कुमार यादव, नारीबारी चौकी प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल धनंजय त्रिपाठी, गिरीश मिश्र, कांस्टेबल अर्जुन यादव, धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें