शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न ग्राम पंचायत सदस्यों की मतगणना

 

 कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) ग्राम पंचायतो में सदस्य पद के लिए खाली पड़े पदों का चुनाव 12 जून को कराया गया था सोमवार को ब्लॉक परिसर में अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में मतगणना कराई गई जहाँ शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कार्य सम्पन्न हो गया । बताते चले कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कुछ ग्राम सभाओं में खाली पड़े ग्राम पँचायत सदस्य पद के चुनाव प्रक्रिया 12 जून को हुई थी । ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु मतगणना सोमवार को सिराथू व कड़ा ब्लॉक परिसर में चुनाव में लगाये गए अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में सम्पन्न हुई बताते चले कि सिराथू विकास खण्ड के दस ग्राम पंचायतों में टेगाई , खोराव , रामपुर धमावा , नगियामई , उदिहिंन बुजुर्ग , बड़नपुर घाटमपुर , तेरहरा , मोईनुद्दीनपुर बेला , मानपुर गौरा , जुवरा आदि ग्राम पंचायतों के 41 वार्डो के लिए व कड़ा ब्लॉक क्षेत्र के भडेहरी व खोचकीमई ग्राम पंचायत के 9 वार्डो में ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु मतदाताओं ने मतदान किया था । ग्राम पँचायत सदस्य पद हेतु मतगणना अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह से प्रारम्भ की गई मतगणना स्थल पर कोविड के नियमो का पालन करते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में कराया गया । मतगणना सम्पन्न होने के बाद चुनाव में लगे अधिकारियों ने विजयी ग्राम पंचायत सदस्यों को जीत का प्रमाणपत्र दिया । वही जीत के बाद विजयी ग्राम पंचायत सदस्यों के समर्थकों ने जीत की बधाई दी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में