अतिक्रमण का विरोध करने पर दबंगों ने कर्मचारी को पीटा

 

सैनी,कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग )सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अजुहा मे सड़क पर अतिक्रमण कर बालू गिरा रहे दबंगों का विरोध करने पर दबंगो ने कर्मचारी को मारपीट कर जख्मी कर दिया।जख्मी कर्मचारी ने मामले की तहरीर पुलिस को लेकर कार्रवाई की मांग की है। सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के वार्ड नंबर एक भौतर मोड निवासी शंकरलाल पुत्र दिलसुख नगर पंचायत अजुहा में संविदा पर कर्मचारी है गुरुवार की सुबह शंकरलाल ड्यूटी से वापस घर जा रहा था मोहल्ले को जाने वाली मुख्य सड़क पर दबंगों द्वारा रास्ते मे बालू गिराई जा रही थी । शंकरलाल ने सड़क पर बालू गिरा रहे दबंगो को मना किया तो इस बात से दबंग आग बबूला हो गए और लाठी डंडे से कर्मचारी की पिटाई कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया पीड़ित शंकरलाल ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को देकर दबंगो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा