मंत्री नन्दी ने दी ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

 

शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 15वें वित्त, विधायक निधि से हुए कार्यों का किया लोकार्पण

नैनी और महेवा की गलियों में भ्रमण कर जानी लोगों की समस्याएं

दो ट्यूबवेल स्थापित होने से दूर हो गई पानी की समस्या

प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के नैनी, महेवा आदि इलाकों में रहने वाले लोगों को ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। मंत्री नन्दी और प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने 15वें वित्त, पूर्वांचल विकास निधि, विधायक निधि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिससे बारिश के इस मौसम में लोगों को काफी राहत मिली। 

मंत्री नन्दी ने कहा कुछ वर्ष पहले तक नैनी, महेवा, इंदलपुर व अन्य इलाकों के लोग, कच्ची रोड होने एवं जल निकासी की व्यवस्था न होने से परेशान थे। ट्यूबवेल न होने से पेयजल के लिए भटकते थे। बारिश के मौसम में कीचड़ और जलभराव की समस्या झेलते थे, वहीं इस बारिश के मौसम में आराम से आवागमन कर रहे हैं। 

मंत्री नन्दी ने आज इंदलपुर में गली एवं इंटरलॉकिंग कार्य, महेवा पुरा पट्टी नई बस्ती में नाले पर आरसीसी ढक्कन एवं मंदिर के निकट की चहारदीवारी एवं इंटरलॉकिंग कार्य, महेवा पश्चिम पट्टी मैं भैरव मंदिर के निकट दुर्गा पंडाल ट्यूबवेल का लोकार्पण, एग्रीकल्चर गेट नंबर 2 महेवा पूरब पट्टी में ट्यूबवेल का लोकार्पण, नैनी फूल मंडी के निकट नाली एवं इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, नैनी में एमआरएफ सेंटर के निर्माण का कार्य, संगम विहार माधोपुर खरकौनी में गली नाली पुनः निर्माण कार्य, नैनी यमुनोत्री नगर माधोपुर खरकौनी में नाले तक गली नली पुलिया निर्माण कार्य, नैनी खरकौनी पटेल नगर में वॉल टू वॉल सड़क सुधार कार्य, उत्तरी लोकपुर नैनी मैं गली नाली निर्माण कार्य, वार्ड 59 पूरा फ़तेह मोहम्मद नैनी में बेथनी स्कूल के बगल गाली को ऊंचा कर जल निकासी का कार्य, नैनी संगम रोड पर वॉल सड़क सुधार कार्य का लोकार्पण किया। 

इस दौरान मंत्री नन्दी ने आसपास के कई इलाकों में भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी। कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई, जिस पर मंत्री नंदी ने तत्काल नगर निगम के जोनल अधिकारी को सफाई व्यवस्था बेहतर करने और नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए । प्रयागराज मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी भी इस दौरान मौजूद रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा