एसडीएम मऊ के निर्देशन में टीकाकरण हेतु विशेष कैम्प का हुआ आयोजन

 

मऊ /चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग)तहसील परिसर मऊ मे एसडीएम मऊ नवदीप शुक्ल के निर्देशन में वैक्सीनेशन हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से ही वैक्सीनेशन कैम्प शुरू कर दिया गया था। उक्त संदर्भ में एक दिन पूर्व मऊ उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ल द्वारा मऊ नगरवासियों व क्षेत्रीय ग्रामीणों से पुरजोर अपील की गयी थी। निवेदन के साथ टीकाकरण अभियान मे बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु आग्रह किया गया था। उप जिलाधिकारी की उक्त अपील पर सैकड़ों लोग टीकाकरण कार्यक्रम में शिरकत की। जिसमे तहसील कर्मचारीगण, पत्रकारगण व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने टीकाकरण अभियान में भाग लिया। टीकाकरण अभियान में भाग लेने पहुंचे लोगों से पुनः अपील की गई कि वे टीकाकरण के महत्व को अपने-अपने गांवों में, अपने पड़ोसियों में, अपने परिवारों में सभी को समझाएं। जिससे कि समय से सभी का टीकाकरण हो सके व संभावित कोरोना की तीसरी लहर से सभी को बचाया जा सके। 

                   मऊ तहसील परिसर में आयोजित उक्त टीकाकरण कैंप में मऊ सीएचसी अधीक्षक डॉ शेखर वैश्य, रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक राजेश कुमार सहित स्वास्थ विभाग के दर्जनों अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा