जख्मी बिजली संविदा कर्मी को सहायता न मिलने पर आक्रोशित संघ के लोग बैठे आंदोलन पर
सिराथू / कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ मण्डल कमेटी कौशाम्बी के अध्यक्ष शिवमणि त्रिपाठी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मंगलवार 22 जून को 33/11 सब स्टेशन सैनी में संविदा कर्मचारी रमेश कुमार परिचालन के पद पर ड्यूटी में कार्यरत था।
तीन बजे के लगभग अजुहा फीडर की ट्राली अचानक ब्लास्ट होने के कारण परिचालन रमेश कुमार व लाईनमैन राकेश कुमार घायल हो गये थे हादसे में गम्भीर रूप से जख्मी रमेश कुमार को कछुआ स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
संघ के अध्यक्ष शिवमणि त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की जानकारी होने पर मौजूदा फर्म - प्राइम वन मैनफोर्स कम्पनी भोपाल (म0प्र0) के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर मैनेजर द्वारा इलाज का मद घायल कर्मचारी के खाते में भेजने का आश्वासन दिया गया।
लेकिन कोई सहायता अब तक नही मिली । संघ के लोगो ने कम्पनी के सुपरवाइजर, एरिया मैनेजर ,और हेड मैनेजर को फोन किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन नही रिसीव किया जा रहा है इस कारण से सैनी सब स्टेशन के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
घायल कर्मचारी के इलाज की ब्यवस्था न होने तक सब स्टेशन सैनी के सभी कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर हो गये है। आंदोलन के दौरान किसी प्रकार से विद्युत में अवरोध नही उत्पन्न किया जाएगा। आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्वक रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें