झांसी कांग्रेस ने गठित किया टास्क फोर्स, क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए

 

झांसी (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश के झांसी महानगर में पानी की विकराल समस्या के निजात दिलाने के लिए कांग्रेस ने रविवार को एक टास्क फोर्स का गठन किया, जिस पर समस्या की सूचना मिलते ही यह टास्क फोर्स क्षेत्र विशेष में जाकर समस्या से लड़ने का प्रयास करेगी। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने महानगर में पानी की बढ़ती विकराल समस्या के निराकरण के लिए टास्क फोर्स का गठन किया । वहीं पर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने झंडी दिखाकर टास्क फोर्स को क्षेत्र में रवाना किया। 

श्री वशिष्ठ ने कहा कि कांग्रेस टास्क फोर्स पानी की समस्या की सूचना आने पर तुरंत क्षेत्र की जनता के पास पहुंच कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी क्योंकि महानगर के बाशिंदे बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं । झांसी महानगर को योगी जी की सरकार ने स्मार्ट सिटी का दर्जा दे रखा है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है । स्मार्ट सिटी के मानक के अनुसार गृह कर ,बिजली बिल की दर एवं वाटर टैक्स बेतहाशा मूल्य वृद्धि के साथ वसूला जा रहा है।स्मार्ट सिटी में जल समस्या का यह हाल है की महानगर के बीचोबीच की जनता 2-2 किलोमीटर दूर से पानी ढो -ढो कर ला रही है कुछ लोग पानी के लिए 6-6 फुट गड्ढे में उतरकर पानी निकालते हैं अर्ध रात्रि मोहल्ले में हल्ला मचता है कि नल आ गए, नल आ गए तो पानी की आस लगाकर जनता पानी की तरफ दौड़ पड़ती है । यही हाल टैंकर आने पर होता है बदहवास जनता पानी के लिए दौड़ पड़ती है और भयंकर भीड़ लग जाती है । ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण फैलने होने की आशंका तो बढ़ जाती है लेकिन जनता की मजबूरी है कि वह है यदि पानी नहीं भरती तो प्यास से मर जाएगी और पानी भरने जाती है तो करोना जैसी गंभीर बीमारी से मरने की आशंका बढ़ती है । वीरांगना नगर में नई पानी की लाइन डाली गई है उसका आलम है कि उससे एक बाल्टी पानी लेने में ही काफी वक्त लग जाता है प्रेशर नाम की कोई चीज नहीं है।

टास्क फोर्स में युवराज सिंह , अनवर अली,अफसर खान, आतिफ इमरोज, जितेंद्र भदोरिया, मनीष रायकवार,हैदर अली, मनोज तिवारी अमित चक्रवर्ती सचिन श्रीवास को जिम्मेदारी प्रदान की गई हेल्पलाइन नंबर 9415011374, 9454 011 456 ,6393 65 90 5 5,8935034661 आदि पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। महानगर का अधिकांश हिस्सा जैसे अन्नपूर्णा कॉलोनी, सत्यम कालोनी, मद्रासी कॉलोनी ,अमान का बगीचा,मास्टर कॉलोनी ,गोला कुआं, गुदरी नरिया बाजार , दरीगरान, अलीगोल, सिजारिया कॉलोनी, सराय मुहल्ला, ऋषि कुंज स्कूल ,भैरव बाबा, उन्नाव गेट ,भांडेरी गेट, उन्नाव गेट अंदर ,इतवारी गंज, पुरानी नझाई, चार खंबा , मडिया मोहल्ला ,हंसारी गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज के पास इंदिरा नगर, मसीहागंज ,सेंट मैरी स्कूल, प्रेम नगर मामबाडा , तलैया कपूर टेकरी आदि क्षेत्र भयंकर रूप से पानी की समस्या से ग्रसित है। 


महानगर में पानी की समस्या की सूचना आने पर टास्क फोर्स तुरंत नैनागढ़ पहुंचा वहां पर नारायण गुप्ता चौराहे से साहू धर्मशाला वाली गली में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है वहां जाकर समस्या को सुनकर आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा।अवसर पर राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, शिवम नायक, दीपक मिश्रा, राकेश अमरया ,रशीद कुरेशी,वीरेंद्र कुशवाहा, प्रकाश परिहार, आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा