भ्रमण कर महिलाओं,बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत किया गया जागरूक



चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) उ0प्र00 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में दिनांक 30.06.2021 को एण्टी रोमियों टीम थाना बहिलपुरवा द्वारा रेलवे स्टेशन बहिलपुरवा व ग्राम परदानी के पुरवा में, एण्टी रोमियों टीम थाना मऊ द्वारा एसबीआई बैंक, इंडियन बैंक, शिवपुर तिराहा में, एण्टी रोमियों टीम थाना पहाड़ी द्वारा कस्बा पहाड़ी में, एण्टी रोमियों टीम थाना मारकुण्डी द्वारा कस्बा मारकुण्डी में, एंटी रोमियो टीम थाना बरगढ़ द्वारा अशोक चौराहा व किला चौराहा में, एण्टी रोमियों टीम थाना राजापुर द्वारा ग्राम सोतीपुरवा एवं कस्बा राजापुर में, एंटी रोमियो टीम थाना रैपुरा द्वारा ग्राम मगरहाई में, एण्टी रोमियों टीम महिला थाना द्वारा लोढ़वारा में भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं को मास्क लगाने हेतु जागरूक किया । सभी से अपील की कोई भी अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर न निकलें/घूमें। कोरोना वायरस से अपने व अपने परिवार को बचाये। महिला आरक्षियों द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने थाना के सीयूजी नम्बर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही मास्क लगाने एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु बताते हुये कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरुक किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा