अभियान चलाकर सभी पात्र लाभार्थियों का बनाया जाएं गोल्डेन कार्ड: डीएम

 

 कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न होने पाये। अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों को चिंहिंत करते हुए उनका गोल्डेन कार्ड बनाये जाने का निर्देश उन्होंने दिया है। उन्होने आशा, एएनएम एवं ऑगनबाडि़यों को घर-घर जाकर लोंगो को जागरूक करने एवं उनका गोल्डेन कार्ड बनवाये जाने का निर्देश दिया है उन्होंने कहा कि यह योजना निःशुल्क है, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से लाभार्थी एवं उसके परिवार के किसी भी सदस्य का पॉच लाख रूपये तक का फ्री इलाज हो सकेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी, डॉ0 हिन्दप्रकाश मणि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में