गंदगी से जूझ रही भरवारी की मलिन बस्ती, तमाम शिकायतों के बाद भी मलिन बस्ती की वर्षों से नहीं हुई सफाई
कौशांबी(स्वतंत्र प्रयाग)नगर पालिका परिषद भरवारी में सफाई के नाम पर केवल ढिंढोरा पीटा जा रहा है पूरे नगर के मुख्य रोड को छोड़कर कहीं भी नगर पालिका का सफाई अभियान चलता नहीं दिख रहा है भरवारी कस्बे के सिंधिया क्षेत्र के मलिन बस्ती में वर्षों से सफाई नहीं कराई गई है पटरी और गली में कूड़े के अंबार लगे हैं जिससे मलिन बस्ती के लोगों को घर से निकलने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है बरसात होते ही खड़ंजा पर एकत्रित कूड़ा फैल गया है और भीग जाने से कूड़े से दुर्गंध उठ रही है जिससे संक्रमण फैलने का भी खतरा मलिन बस्तियों के लोगों ने जाहिर किया है खड़ंजा कूड़े का अंबार लगा हुआ है इस रास्ते से पैदल निकलना भी दिक्कत पूर्ण है
लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदार सफाई की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं लोगों ने बताया कि मलिन बस्ती की सफाई को लेकर 26 सितंबर को अधिशासी अधिकारी भरवारी और अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर साफ सफाई की मांग की गई थी लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भेजकर मलिन बस्ती की साफ सफाई की मांग की गई थी लेकिन संपूर्ण शिकायती पत्रों को नगर पालिका द्वारा झूठे तरीके से निस्तारित करने के बाद अधिकारियों से वाहवाही लूट ली गई है लेकिन सच्चाई यह है कि मलिन बस्ती की सफाई वर्षों से नगरपालिका ने नहीं कराई है क्षेत्र के लोगों ने आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मलिन बस्ती की सफाई कराए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें