नोएडा-ग्रेटर कैमिकल कंपनी में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा (स्वतंत्र प्रयाग): ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित एक कैमिकल कंपनी में मंगलवार की सुबह आग लग गई। कंपनी में कैमिकल होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची । 2 घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। मंगलवार की सुबह कंपनी में लगी अचानक आग से आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई, सुबह 8 बजकर 20 मिनट।में दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। इस भीषण आग में कंपनी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। फिलहाल आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल सका है।


गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने आईएएनएस को बताया कि, आरएस केमिकल नामक कंपनी में सुबह आग लगी थी। इस कंपनी में थिनर (कैमिकल) का काम होता था। ये काफी ज्वलनशील होता है। सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद 2 घँटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से किसी जनहानि का नुकसान नहीं हुआ है। कंपनी करीब 1 हजात स्क्वायर फीट में फैली हुई है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा