डीएलएड आम प्रशिक्षु संघ के प्रशिक्षुओं का प्रमोट को लेकर हल्ला बोल


कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) डीएलएड/बीटीसी 2019 बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा तृतीय सेमेस्टर प्रमोट करने की मांग को लेकर सरगर्मियां बढ़ गयी है प्रशिक्षुओं का कहना है कि उनका तृतीय सेमेस्टर 6 फरवरी को पूर्ण हो चुका है और अभी तक शासन द्वारा ना परीक्षा जा सकी ना ही प्रमोट किया जा रहा। जहां हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व उच्च शिक्षा के छात्रों को इस आधार पर प्रमोट कर दिया गया है कि उनका सेशन समय से पूर्ण हो व उनका भविय महामारी की भेंट ना चढ़े वहीं डीएलएड के प्रशिक्षुओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है इससे डीएलएड 2019 बैच के लगभग पौने दो लाख प्रशिक्षुगणों में इस उपेक्षा की प्रतिक्रिया में नाराजगी व निराश झलक रही है। अतः अपनी तृतीय सेमेस्टर प्रमोट की मांग को लेकर प्रशिक्षुगणों द्वारा विगत एक माह से लगातार विभिन्न ट्विटर, IGRS, पोस्टर, व ज्ञापन अभियान चलाए जा रहे जिस क्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों के डायट, जिलाधिकारी, व विधायक/सांसद और विशेष रूप से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज व निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को ज्ञापन सौंपा गया इसी क्रम में ट्विटर के माध्यम से शासन तक अपनी मांग रखने का जो सिलसिला 8 मई को प्रारंभ हुआ था उसे जारी रखते हुए विगत दिनाँक 06 जून को आम प्रशिक्षु संघ के तत्वावधान में ट्विटर महाअभियान का पांचवा चरण सम्पन्न हुआ प्रशिक्षु अंकित सिंह ने बताया कि 2.5 लाख से अधिक प्रशिक्षुगणों ने ट्वीट किया जिसमें #Promote_UpBTC_2019 लगातार ट्रेंडिंग में रहा उन्होंने बताया कि यह आंदोलन अनवरत तब तक जारी रहेगा जब तक कि सभी डीएलएड 2019 बैच के प्रशिक्षुओं का तृतीय सेमेस्टर प्रोन्नत नही कर दिया जाता और यदि आवश्यकता हुई तो विवश होकर हमे आगामी भविष्य में किसी भी प्रकार के धरना या आमरण अनशन पर भी बैठना पड़े तो बैठेंगे। इस आंदोलन में सभी डीएलएड 2019 बैच के आम प्रशिक्षु मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में