जर्जर हालत में बिजली का पोल किसी बड़ी दुर्घटना को दे रहा दावत, कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना

 


लालापुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) विगत दिनों पहले ट्रक के टक्कर से ग्यारह हजार बिजली सप्लाई का पोल आधा टूट गया है जिससे आस पास नजदीक रह रहे लोगों में जानमाल का भय बना हुआ है । यदि  कही अगर हल्की सी भी तेज हवा चली तो कभी भी यह पोल लोगों के घर के ऊपर गिर सकता है । जिसके कारण वहां स्थित लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।

लालापुर थना क्षेत्र के ग्राम सभा चिल्ला गौहानी में स्थित तिराहे के समीप पर स्थित नन्टान बस्ती व जसरा मोड़ से आने वाली सड़क क्रासिंग पर 11000की बिजली का खम्भा गड़ा है उसी से आगे की बिजली सप्लाई गांव की तरफ जाती है।ट्रक की टक्कर से बिजली के पोल आधा टूट कर जर्जर हो गया है।कभी भी हल्के-फुल्के तूफान व बारिश में पोल टूट कर गिर सकता है जबकि वहीं पर स्थित भोंदल सिंह तोमर के घर के ऊपर से ही 1100 हजार बिजली का तार गया है,जिससे किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना हो सकतीं हैं।ग्रामीण भोदल सिंह तोमर,नीरज पाण्डेय, अतुल मिश्रा, मोनू मिश्रा, आदि लोगों ने जर्जर पोल को बदली कर नया पोल लगाने की मांग किए है ग्रामीणों ने यह भी शंका जाहिर किया है कि अगर समय रहते पोल नही बदली किया गया तो एक न एक दिन कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता है इससे इंकार नही किया जा सकता।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा