लूट के वांछित अभियुक्त को शंकरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

यमुनापार अपराध 

प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के सुरवल साहनी मे दो वर्ष पूर्व लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें सन्यलिप्त एक अभियुक्त को आज रात शंकरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल।पुलिस उप महानिक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज,पुलिस अधीक्षक यमुनापार एव श्रेत्राधिकारी बारा द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ में बीती रात शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी को सूचना मिली कि शंकरगढ़ थाने का एक वांछित अभियुक्त कपारी मोड़ पर खड़ा है जिस पर थानाध्यक्ष शंकरगढ़ के निर्देश पर चौकी इंचार्ज नारीबारी मनीष कुमार त्रिपाठी एवं उनके हमराही द्वारा युवक की गिरफ्तारी की गई।जिस पर थानाध्यक्ष शंकरगढ़ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया की पकडा गया अभियुक्त युगुल किशोर पटेल उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय सूर्य पाल सिंह निवासी बादल गंज थाना घूरपुर है। इसके विरुद्ध थाने में अभियुक्त के विरुद्ध लूटका मामला 2019 मे दर्ज है। जिसमे वादी कमल नाथ तिवारी पुत्र संगम लाल तिवारी निवासी बेलसरा थाना कौधियारा द्वारा मामला पंजीकृत करवाया गया था की सुरवलचन्देल के समिप मेरी अपाची को अत्रात तीन लोगों ने मुझे मारपीट कर मेरी अपाची जिसका नम्बर UP70DR1267 को छीन लिया गया। जिस पर शंकरगढ़ पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आई पीसी की धारा 394के तहत मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही थी। जिसमे जाँच के दौरान तीन लोगो का नाम प्रकाश में आया है।जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को जिसमे उमेश कोल वा सीमरन कोल को गिरफ्तार किया जा चुका है। वा उनके पास से अपाची भी बरामद किया चुका है। उसी मामले में आज इस अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में