जुआं खेलते सात दबोचे गए बीस हजार नगदी बरामद

 

घूरपुर/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) घूरपुर पुलिस ने जुआं खेलते हुए रंगेहाथ सात जुआरियों को धर दबोचा। मौके से बीस हजार नगदी बरामद हुआ।

रविवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर एस ओ राजेश उपाध्याय ने उपनिरीक्षक शशिकांत सिंह, गौहनिया चौकी इंचार्ज शिव प्रताप सिंह के साथ मय फोर्स जसरा टैंपो अड्डा पर बड़े पैमानेपर जुआं के फड परछापेमारी की तो जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर सात जुआरियों डॉक्टर केसरवानी पुत्र भोला नाथ, मोनू केसरवानी, राकेश केसरवानी, गोपाल केसरवानी निवासीगण जसरा, वरोहित द्विवेदी, कामता सिंह निवासीगण भीटा, अविनाश द्विवेदी उमापुर बारा, को गिरफ्तार कर लिया। अन्य कई मौके से भाग निकले। पुलिस ने मालाफड से 16750रुपए और जामातलाशी में 3440रुपए बरामद कर केस दर्ज किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा