दिवंगत प्रबंधक की पत्नी ने परिवार की सुरक्षा को पुलिस से लगाई गुहार

 


नैनी/ प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)औद्योगिक थाना क्षेत्र के ब्यौहरा गांव स्थित एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के दिवंगत प्रबन्धक की पत्नी ने ससुरालीजनों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए आॅनलाइन शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत के माध्यम से पीड़िता ने अपने दो मासूम बच्चों और स्वयं की सुरक्षा का खतरा जताया है।  

पीड़िता शिल्पी मिचेल इनिस पति मिचेल इनिस निवासी सेन्ट जाॅन अकादमी मिर्जापुर रोड ब्यौहरा ने शिकायत दर्ज करायी है कि इस पते पर स्थित उसके निवास स्थान से मुख्य प्रवेश द्वार तक सभी पांच सिक्योरिटी कैमरे बिना उसकी जानकारी व सहमति के अचानक शनिवार को उसकी ससुराल पक्ष के लोगों ने हटा दिया। जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने तत्काल आॅनलाइन रिपोर्ट दर्ज करायी है।   

पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2016 में उसके पति मिचेल इनिस की एक दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पति की मौत बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने शिल्पी व उसके दोनों नाबालिग बच्चों पर अत्याचार और उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। जिससे पीड़िता और उनके बच्चों को जानमाल का खतरा पैदा हो गया है। उसका आरोप है कि उसके ससुर सीवी इनिस ने उसको सम्पत्ति और भूमि विवाद में फंसाकर असहनीय कष्ट देने शुरू कर दिया। ससुरालीजनों के खिलाफ पीड़िता ने अदालत व स्थानीय थानों में वाद दाखिल किये है। उसने आशंका व्यक्त की है कि स्कूल परिसर में उसके आवास से लेकर मेन गेट तक सभी सिक्योरिटी कैमरे हटाने के पीछे सीवी इनिस व अन्य ससुरालियों की नीयत उसे और उसके बच्चों को जानमाल का नुकसान पहुंचाना है। 

    आंनलाइन शिकायती पत्र में उसने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस से स्वयं एवं बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सभी कैमरे पूर्व की स्थिति लगा दिये जाने के निर्देश देने की मांग की है। पीड़िता की शिकायत के बावत औद्योगिक क्षेत्र इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह से बातचीत के लिये उनसे फोन पर सम्पर्क किया गया लेकिन उन्होंने काॅल रिसीव नहीं की।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में