पुलिस टीम पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
यमुनापार, प्रयागराज : (स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बारा अवधेश कुमार शुक्ला के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शंकरगढ़ कुलदीप कुमार तिवारी व उनके पुलिस टीम उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह उपनिरीक्षक संजय कुमार सोनकर कांस्टेबल मनीष कुमार कश्यप कांस्टेबल विवेक सिंह महिला कांस्टेबल कुमारी आरती महिला कांस्टेबल शशि कला यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर ड्यूटी के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले चार नामजद आरोपियों को वीके ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक आदत तमंचा 315 बोर एक आदत जिंदा कारतूस एक आदत खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।उल्लेखनीय है कि रात्रि लड़का गुम की सूचना पर कांस्टेबल इंद्रजीत कुशवाहा कांस्टेबल राम अवध छितानी महाराज के पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो वहां पर पहले से मौजूद अंशु उर्फ आदित्य विश्वकर्मा आशीष विश्वकर्मा नितिन विश्वकर्मा अन्नू विश्वकर्मा श्रेयांश शर्मा मिले सिपाहियों द्वारा उनसे समस्या पूछिए गई तो उनके द्वारा दोनों सिपाहियों को गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देने लगे इस पर दोनों सिपाहियों के द्वारा समझाते हुए समस्या पूछने पर उक्त पांचों अभियुक्त मिलकर दोनों सिपाहियों को मारने पीटने लगे इसी बीच एक अज्ञात महिला व पुरुष भी आ गए वह भी सिपाहियों को मारने पीटने लगे अंशु विश्वकर्मा उर्फ आदित्य द्वारा तमंचे से सिपाहियों पर फायर किया गया तो कांस्टेबल इंद्रजीत कुशवाहा द्वारा अदम साहस का परिचय देते हुए अंशु विश्वकर्मा उर्फ आदित्य विश्वकर्मा के हाथ में धक्का दे दिया जिससे फायर ऊपर की ओर चला गया दोनों सिपाही बाल-बाल बच गए तथा अभियुक्तों द्वारा मौके पर मौजूद सरकारी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी गई उक्त घटना पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें