ऋण वितरण मेला के आयोजन को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया शुभारंभ

 


उत्तम शुक्ला               

 चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग)मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा स्वरोजगार परक परियोजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन स्वरोजगार संगम( ऋण वितरण मेला) का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गया। उक्त मेले में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ0 डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को अपना स्वयं का उद्यम प्राप्त करने हेतु ऋण वितरण एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत उन्नत टूल किट का वितरण मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से किया गया। इसके अतिरिक्त एन0आई0सी0 के सहयोग से विकसित ओ0डी0ओ0पी0 सामान सुविधा केंद्र योजना के ऑनलाइन रूपांतरण का शुभारंभ एवं नौ समान सुविधा केंद्र (मुरादाबाद, भदोही, गाजियाबाद, मऊ, मिर्जापुर मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, आगरा) का शिलान्यास मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया। उपरोक्त वर्णित यथा करने वाले को प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है। इसमें विश्वकर्मा सर्व सम्मान योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भदोही, आगरा, गाजियाबाद, वाराणसी, ललितपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, मथुरा, कानपुर देहात आदि जनपदों में मुख्यमंत्री जी ने ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से बातचीत भी किए तथा इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरण भी किए। इस इस अवसर पर राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने तथा जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने लाभार्थी प्रभु दयाल, शशि भूषण, उमाशंकर, अजय कुमार, राजेश पाण्डेय को चेक देकर सम्मानित किया ।

                      एन एन आई सी चित्रकूट में राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय तथा चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, इंडियन बैंक के आशुतोष कुमार और सहायक प्रबंधक जिला उद्योग अजय प्रसाद एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में