वाह रे ब्लॉक बहादुरपुर निर्विरोध विजयी सदस्यों की निकाल दी लिस्ट

 

हनुमानगंज/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की खामियों का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि निर्विरोध विजयी ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए ब्लॉक कर्मियों सहित चुनाव अधिकारी ने नामांकन कराने के लिस्ट जारी कर दी गयी आखिर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिम्मेदार अधिकारियों ने किस तरह विजयी प्रत्याशियों की सूची तैयार की

               विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत दलापुर गाँव के वार्ड चार से शिवाकर दुबे,वार्ड नौ से रमेश कुमार और वार्ड छ: से रमेश कुमार ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध विजयी हुये जिसका प्रमाण पत्र भी उन्हें निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिया गया हाल में सम्पन्न हुये शपथग्रहण में ग्राम पंचायत अधिकारी पूजा सिंह द्वारा इन तीनों सदस्यों को शपथग्रहण हेतु जब न कोई सूचना दी गयी और न ही उन लोगों को बुलाया गया तब उक्त सदस्यों ने ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ एक शिकायती पत्र उप निर्वाचन अधिकारी फूलपुर तथा राज्य निर्वाचन आयोग को पंजीकृत डाक से भेजा साथ ही एक शिकायती पत्र खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर को दिनांक 3-जून को जब देने गये तो वहा की सूचना जानकर इन सदस्यों के पैर के नीचे की जमीन खिसक गयी ब्लॉक पर उपस्थित जिम्मेदार लोगों ने बताया कि उक्त गाँव में कोई ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध विजयी ही नहीं हुआ उक्त तीनों वार्डों के सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव के लिए लिस्ट जारी कर दी गयी है, जो लोग अपने को निर्विरोध बता रहे हैं उनका पर्चा ही खारिज हो गया था इतना सुन कर निर्विरोध विजयी सदस्यों को सांप सूंघ गया उक्त सदस्यों ने जब अपना प्रमाण पत्र दिखाया तो पुनः चुनाव के लिए लिस्ट जारी करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे काफी मशक्कत के बाद उक्त सदस्यों के दाखिल फार्म को निकाल कर देखा गया तो पता चला इन लोगों का फार्म निरस्त नहीं हुआ था और ये लोग निर्विरोध विजयी भी हुये हैं इतना ही नहीं उक्त विकास खण्ड के ककरा उपरहार गाँव के ग्राम पंचायत सदस्यों का फार्म आरक्षित पदो के विपरीत भरा कर परिणाम घोषित करा दिया है इस प्रकार की लापरवाही न सिर्फ चुनाव की निष्पक्षता पर उंगली उठाती है बल्कि चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को कटघरे में लाकर खड़ा कर देती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में