बेकाबू बोलेरो की टक्कर से रसगुल्ला का दुकानदार घायल, हालत नाजुक

 


 घूरपुर/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)इलाके के इरादतगंज बाजार में सड़क पार कर रहे रसगुल्ला के दुकानदारको तेज रफ्तार जा रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

 बिगहिया गांव निवासी जगजाहिर सिंह(50) की इरादतगंज ओवर ब्रिज मार्ग पर रसगुल्ले की दुकान चलाते है। और बुधवार को दोपहर सड़क की दूसरी ओर स्थित हैण्ड पम्प पर पानी लेनें गये थे । लौटते समय गौहनिया की तरफ से शहर की ओर तेज रफ्तार जा रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। जिससे दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया ।टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास के दुकानदारों ने परिजनो को सूचना दिया। जिस पर परिजनो ने इलाज के लिए एसआरएन में भर्ती कराया है। जहां पर हालत नाजुक बताई जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा