स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को पल्स, ऑक्सीमीटर, फेस शील्ड व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किये गये वितरित

 


 चित्रकूट ब्यूरो (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पिरामल संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए 80 पल्स ऑक्सीमीटर 400फेश शील्ड व 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट ने उक्त सामग्री के बेहतर उपयोग एवं कोरोना संक्रम संक्रमण के प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए आशा संगिनी को शत प्रतिशत पल्स ऑक्सीमीटर दिए जाने हेतु कहा गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

                   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा इम्तियाज,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के चौरिहा, डीपीएम आरके करवरिया, सहित संबंधित अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में