अपना दल एस कार्यलय पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की जयंती


 

कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): अपना दल (एस) के तत्वाधान में विधानसभा कोरांव कार्यालय पर राजा माण्डा स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार की जयंती मनाई गई। 

जिसकी अध्यक्षता विधानसभा कोरांव के कार्यवाहक अध्यक्ष मेवालाल पाल  ने किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष यमुनापार ब्रजेश पटेल व विशिष्ट अतिथि जिलामहासचिव लक्ष्मीनारायण पाल व अतिविशिष्ट अतिथि लाल शास्त्री पटेल जिला उपाध्यक्ष रहे।

 संचालन शिवबालक कोल जिलाउपाध्यक्ष ने किया। मुख्य अतिथि बृजेश पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री के द्वारा अपने कार्यकाल में लिए गए क्रांतिकारी फैसलों का बखान करते हुए कहा कि स्व वीपी सिंह पिछड़ों दलितों के मसीहा थे। 

मंडल कमीशन को लागू करना एक ऐतिहासिक फैसला था। भूमिदान वृहद स्तर पर कर जनसामान्य के बीच एक बहुत बड़ी छाप छोड़ी है।जिलामहासचिव लक्ष्मीनारायण पाल ने कहा वी. पी. सिंह आदर्शवाद व समतामूलक समाज के जनक थे।

जिलाउपाध्यक्ष लाल शास्त्री पटेल ने कहा कि वी पी सिंह जी की जयंती अपना दल पार्टी के द्वारा डॉ सोनेलाल पटेल के कार्यकाल से ही मनाई जा रही है।

जिलाध्यक्ष आईटी सेल सम्राट राहुल मौर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मस्थान गांव  को हाइलाइट करते हुए कहा आज भी उनके परिवार के कुछ सदस्य यहां रामगढ़ स्थित पैतृक डैय्य कोठी मे रहते हैं। उनके कार्यकाल का समय भले ही कम रहा पर उनके कार्य बहुत ही बड़े स्तर के थे। 

उपस्थित लोगों में संजय पाल,विधानसभा अध्यक्ष करछना परमानन्द पटेल, मेजा मनोज पटेल, इंद्रजीत सिंह पटेल विधानसभा अध्यक्ष आईटी सेल डी.के.पटेल, जोन अध्यक्ष राकेश पाल, अबरार हुसेन अल्पसंख्यक मंच, जोन अध्यक्ष प्रभाकर पटेल, फूलचंद्र पटेल,ज्ञान सिंह छात्र मंच राजेश पटेल,वरुण पटेल,रमाशंकर पाल, राहुल चन्द्र सिंह,राघेश्याम पाल सक्रिय कार्यकर्ता किसान मंच, भोला सिंह,रामलाल सिंह आदि लोग शामिल रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में