कोरांव विधायक ने टीकाकरण के लिए लोगों को किया प्रेरित, डीही व रतेवरा करपिया में लगा वैक्सीनेशन कैंप

 

कोरांव/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग )कोरोना जैसी घातक वैश्विक महामारी से बचने व सुरक्षित रहने के लिए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण सभी लोगों के लिए बेहद जरूरी है। सभी लोग अस्पताल पर पहुंचकर नि:शुल्क टीका अवश्य लगवा लें। जिससे कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे और इस महामारी के दौर से क्षेत्र व देश तथा प्रदेश की जनता खुशहाल रह सके। यह बातें कोरांव सुरक्षित विधानसभा सीट के भाजपा विधायक राजमणि कोल ने विधानसभा क्षेत्र के डीही व रतेवरा करपिया गांव में लगे वैक्सीनेशन कैंप में उपस्थित लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के दौरान कही। विधायक ने आगे कहा कि हमारी सरकारें देश व प्रदेश की जनता को कोरोना जैसी घातक महामारी से बचाने के लिए लगातार संयम बरतने का काम कर रही हैं। असहाय मजदूरों व पीड़ितों को आर्थिक मदद भी दी जा रही है जिससे देश का प्रत्येक नागरिक इस महामारी से सुरक्षित रह सके। उन्होंने पीएम मोदी व योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री की कोरोना से बचाव की कार्यशैली को विदेशों में भी अपनाया गया जो काबिले तारीफ है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने भी उपस्थित लोगों से कोरोना का टीका अवश्य लगवाने की अपील की। खंड विकास अधिकारी कोरांव रमाशंकर सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ जयकिशन सोनकर ने भी कोरोना टीका की उपयोगिता को विस्तार से बताते हुए सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की है। टीकाकरण कैंप में प्रमुख रूप से सीडीपीओ राकेश मिश्र, संकुल प्रभारी गणेश तिवारी, सच्चिदानंद, शशि तिवारी, ग्राम प्रधान रत्यौरा करपिया शशीकान्त कुशवाहा समेत गांव की आशा व एएनम मौजूद रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में