क्षेत्राधिकारी मऊ ने पैदल गस्त कर नाइट कर्फ्यू का लिया जायजा
मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग) क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम द्वारा मऊ कोतवाल गुलाब त्रिपाठी के साथ मऊ कस्बे में पैदल गस्त किया गया। लोगों से नाइट कर्फ्यू के पालन करने हेतु अपील की गई। इस दौरान जो दुकानें खुली पायी गयी, उन्हें बंद कराया गया। सभी से अपील की गई कि नाईट कर्फ़्यू के नियमों का पालन करें, जिससे कोरोना महामारी से सभी का बचाव हो सके। तत्पश्चात चौराहे पर वाहनों की चेकिंग करवाई गई। जिसमें प्रमुख रूप से चार पहिया वाहनों में काली फिल्म, दो पहिया वाहनों में बिना हेलमेट, बिना मास्क के व्यक्तियों की चेकिंग कर उनके चालान किये गये।
इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर बृजेश यादव, एस आई दिनेश चंद्र पांडेय, एस आई अनिल कुमार, एस आई गोपाल चंद्र कनौजिया, एस आई अवधेश शुक्ल, सिपाही अमित चौरसिया, राजकुमार यादव, आशीष सिंह, राजेश कुमार, राजबहादुर सहित दर्जनों महिला-पुरुष आरक्षी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें