ओवरलोड दौड़ रहे चार ट्रक सीज
शंकरगढ़/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) ओवर लोडिंग और अवैध परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को शंकरगढ़ पुलिस ने ओवरलोड चार ट्रकों को सीज किया है। यह कार्यवाही पुलिस चौकी नारीबारी क्षेत्र में की गई।
एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित और सीओ बारा अवधेश कुमार शुक्ल के निर्देशन में नारीबारी क्षेत्र से चार ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया। थानाध्यक्ष शंकरगढ़ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार को नारीबारी में ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान चार ट्रक ओवरलोड पाए गए। एसओ के मुताबिक एक 16 चक्का ट्रक चालक संतोष तिवारी, (देवगांव, मनगवां, रींवा, एमपी) और तीन बारह चक्का ट्रक में चालक जयशंकर यादव (उडऱी पहाड़पुर, अखंडनगर, मुल्तानपुर), बबलू यादव (बेलहारी, सरायमीर, आजमगढ़) और कृष्णकांत यादव (डीह, कैथौली, डीदारगंज, आजमगढ़) को सीज किया गया है।
फिलहाल पुलिस द्वारा लगाई गई चेकिंग की वजह से ज्यादातर ओवरलोड वाहन चालक कई स्थानों पर खड़े रहे और चेकिंग खत्म होने के बाद ही आगे के लिए रवाना हुए। इस अभियान के दौरान नारीबारी चौकी प्रभारी मनीष त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल धनंजय त्रिपाठी, कृपाशंकर, कांस्टेबल विपिन चौधरी, धर्मेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें