सतर्कता के जरिये ही कॅरोना से बचाव सम्भव- आशीष द्विवेदी
कोविड से राहत कार्यों में एजुकेट गर्ल्स ने बढ़ाया कदम
बालिका शिक्षा पर काम करती है स्वयंसेवी संस्था एजुकेट गर्ल
कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) करोना महामारी से सतर्कता ही जीवन को सुरक्षित कर सकता जब हम किसी से मिले तो जरूरी है कि हम मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले और सैनिटाइजर का प्रयोग करें साथ ही में ही दिन में कई बार हाथ को धुले। इससे हम इस महामारी को मात दे सकते हैं। उक्त बातें मंझनपुर टीम के ब्लाक आफीसर आशीष द्विवेदी ने कही।
इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि बालिका शिक्षा तीन राज्यों पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पर कार्य कर रही है। संस्था एजुकेट गर्ल्स कोविट से राहत कार्यों में कदम बढ़ाते हुए कौशांबी जिले के आठ ब्लाको में राशन वितरण कार्य जारी किया। इसी कडी में मंझनपुर ब्लाक के 6 गावो में राशन वितरण किया गया। मंझनपुर टीम के ब्लाक आफीसर आशीष द्विवेदी एवं उनके सहियोगी ब्रम्हदेव त्रिपाठी बताते है कि कोविट राहत कार्य जिले की टीम सबनम सैफी, रमाकांत प्रजापती की देखरेख में चल रहा है। तीन जिलो के अलग अलग सभी गांवों में कोविड राहत सामग्री वितरण का कार्य जारी हैं। साथ में सभी लोग को हम वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रोत्साहित करते है। बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इस कोविट के दौरान इसलिए आनेवाले समय में मिशन प्रेरणा को अधार शिला मानकर CBL कैंप भी लायेगे जिसमे अनामांकित या पाठ शाला त्यागी बच्चों की सुचारू रूप से चलती रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें