मां ने ससुरालियों पर लगाया बेटी के हत्या का आरोप
सिराथू कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमाव़ां गांव मे मंगलवार को महिला का शव घर के भीतर फंदे लटकता मिला था। बुधवार को विवाहिता की मां ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । महेवाघाट थाना क्षेत्र के अढौली गांव निवासी जगदंबा प्रसाद ने लगभग छः वर्ष पहले अपनी बेटी अंजू देवी 28 वर्ष की शादी सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावा गांव निवासी विनोद पुत्र बजरंगी लाल के साथ की थी । विवाहिता के एक पुत्र अनुभव व एक पुत्री अंशी है । मंगलवार की सुबह घर के भीतर अंजू देवी का शव घर के अंदर फंदे से लटकता मिला। जानकारी मिलने के बाद बुधवार को विवाहिता की मां प्रेमा देवी ने पति समेत तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए सैनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने से बेटी का पति विनोद उसे अक्सर प्रताड़ित करता था । मंगलवार को उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया है। विवाहिता की मां ने ससुरालीजनों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है । इधर पुलिस ने मां की तहरीर पर विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गई है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें