फीडर की खराबी से दो दिन से बिजली गुल अंधेरे में ग्रामीण

 


लालापुर,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): क्षेत्र के लालापुर उपकेंद्र में लगातार दो दिन से विद्युत सप्लाई धड़ाम हो गयी है।उपकेंद्र से जुड़े लगभग सैकड़ों गावों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी है।जिससे क्षेत्र पीने के पानी सहित बिजली के लिये हाहाकर मच गया है।लालापुर उपकेंद्र में कुल तीन फ़ीडर से विद्युत सप्लाई की जाती थी।परंतु एक वर्ष पहले लालापुर फ़ीडर ख़राब चल रहा है।लालापुर फ़ीडर की सप्लाई अमिलिया फ़ीडर से जुगाड़ से जोड़ कर सप्लाई दी जाती है।जबकि उपभोक्ताओं ने कई बार उपकेंद्र पर लगे विद्युत बिल जमा कैंप मौजूद सभी अधिकारियों को अवगत कराया परंतु आज भी एक वर्ष बीत जाने के बाद जुगाड़ से ही सप्लाई दी जा रही है।एक फ़ीडर में लोड़ बढ़ने व हल्की बरसात में भी सप्लाई पूरी तरह से धड़ाम हो जा रही है।डेराबारी के अमर सिंह,अजय सिंह,लालापुर के विवेक शुक्ल,प्रदीप मिश्र,दीपक पांडेय,प्रभात शुक्ल,अमिलिया के पप्पू गर्ग,महेरा से राधेश्याम मिश्र,माझियारी तरहार के शीलू पांडेय,मानपुर के महराज सिंह,ईशु सिंह,मनोज सिंह ने बताया की आये दिन सप्लाई ख़राब रहती है कई बार सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया परंतु कोई करवाई नहीं हुई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा