सुकृत अस्पताल में कोरोना लक्षण के स्वस्थ हो चुके मरीजों को किया गया सम्मानित

 

कोरांव/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)कोरांव में स्थित सुकृत अस्पताल के सर्जन डॉ आरके कुशवाहा ने कोरोना लक्षण के स्वस्थ हो चुके मरीजों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें खुशहाली के साथ जीवन जीने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉक्टर आरके कुशवाहा ने सम्मानित हो रहे मरीजों का चेकअप कर उन्हें आवश्यक दवाएं दी और सावधानी बरतते रहने की अपील की। कोरोना लक्षण के स्वस्थ हो चुके महिला मरीजों को सर्जन डॉक्टर आरके कुशवाहा की पत्नी सर्जन सोनी कुशवाहा ने जहां माल्यार्पण कर सम्मानित किया वहीं पुरुष मरीजों को खुद सर्जन डॉ आरके कुशवाहा ने माला पहनाकर हौसला अफजाई की। सर्जन डॉक्टर डॉ आरके कुशवाहा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से जहां पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे समय में चिकित्सकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना लक्षण से पीड़ित मरीजों का उपचार किया खुद की जान की परवाह न करते हुए दूसरों की जान बचाई। कहा कि कुछ चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हुए और अपनी जान भी गंवा बैठे ऐसे चिकित्सकों को उन्होंने श्रद्धांजलि भी दी। जानकारी देते हुए चिकित्सक डॉक्टर आरके कुशवाहा ने बताया कि 2 दर्जन से अधिक गंभीर लक्षण से पीड़ित मरीजों को स्वस्थ कर उन्हें खुशहाल जीवन जीने का पुनः मौका मिला है। स्वस्थ हो चुके मरीजों व उनके परिजनों ने भी चिकित्सक डॉक्टर आरके कुशवाहा एवं श्रीमती सोनी कुशवाहा का आभार जताते हुए अस्पताल प्रबंधन की तारीफ की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में